छात्र को गोलियों से भूना
गोरखपुर। बीती देर शाम तिवारीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर शिव मंदिर के पास बाइक सवार इंटर के छात्र राजू यादव (20) व उसके दोस्त अवधेश यादव (23) को मनबढ़ों ने गोलियों से भून दिया जिससे राजू की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अवधेश के गर्दन में गोली लगने से वह गंभीर है। घायल अवधेश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों और आक्रोशित मुहल्ले के लोग हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस काफी देरे बाद शव को कब्जे में ले सकी। जानकारी के अनुसार तिवारीपुर थाने के सूरजकुंड पोखरा के पास रहने वाले सुरेंद्र यादव डेरी का कारोबार करते है। शनिवार देर शाम राजू दोस्त अवधेश यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी सूर्यकुंड के साथ बाइक से बंधे पर पहुंचा। बाइक से राजू व अवधेश घर लौट रहे थे। माधोपुर शिव मंदिर के पास 3-4 की संख्या में हमलावर राजू का इंतजार कर रहे थे। बाइक सवार राजू और उसके दोस्त शिव मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी।