महिला अधिवक्ता की गर्दन काटकर हत्या
बरेली। सिविल लाइंस स्थित शराब गोदाम के सामने वाली गली में महिला वकील की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने महिला की लाश को कमरे में बंदकर दिया था। वे बाहर से ताला लटकाकर चले गए थे। घरवालों ने मकान पर ताला लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस को उनकी गर्दन कटी हुई मिली। गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। पुलिस को आषंका है कि यह किसी नजदीकी का ही काम है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक वकील सीमा शर्मा (57) सिविल लाइंस में शराब गोदाम के सामने गली में सबसे आखिरी वाले घर में रहती थीं। वह इंस्पेक्टर रामेन्द्र कुमार शर्मा की पत्नी थीं। इंस्पेक्टर पति से उनका तलाक व हर्जे-खर्चे का मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। सीमा पिछले 16 सालों से पति से अलग रहती थीं। उनका एक बेटा आकाश शर्मा पुलिस में ही सिपाही है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि उनका बेटा बरेली में ही तैनात है लेकिन वह अपनी मां से मिलता-जुलता नहीं था। अमरोहा में आवास-विकास के रहने वाले मृतका के भाई राजीव कौशिक ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की रात सीमा को फोन किया था। बहन सीमा ने उनसे कह दिया कि वह अभी व्यस्त हैं, बाद में बात करूंगी। इसके बाद सीमा ने पूरी रात उन्हें फोन नहीं किया। शनिवार को भाई राजीव कौशिक, भाभी गीता और मां देवी शर्मा ने कई बार कॉल की लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी होने की आशंका होने पर राजीव, उनकी पत्नी गीता और मां ट्रेन से देर रात बरेली आए और सीमा के घर पहुंचे। जहां बारह से ताला लगा देखकर वे एक होटल में ठहर गए। सुबह होने पर राजीव कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने महिला की गुमशुगी दर्ज कर ली। रविवार सुबह करीब दस बजे पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर राजीव घर में गए तो देखा की कमरे में अंदर से कुंडी लगी है। जिसमें एक खुला हुआ ताला लटक रहा है। किसी तरह वे अंदर घुसे। सीमा शर्मा की सिर कटी लाश बेड के पास पड़ी थी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।