सपा की स्थानीय महिला नेता संदिग्ध परिस्थितियों में जली
जौनपुर । जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की स्थानीय नेता संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से बुरी तरह घायल हो गई उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को बीती देर रात सूचना मिली कि ग्राम बिठुवा कला निवासी समाजवादी पार्टी की स्थानीय नेता संगीता यादव (42) रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से बुरी तरह झुलस गईं है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इस बात की सूचना उनके मायके के परिजनों को दी गई। बाद में उनके भाई ने आकर उन्हें रेफर कराकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। संगीता यादव की तरफ से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उधर, घायलावस्था में संगीता यादव ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बयान दिया कि उनको पति के इशारे पर सास और ससुर ने आग लगा कर मारने का प्रयास किया है। सास ससुर लगातार जमीन खरीदने और बिजनेस करने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। मुझे काफी दिनों से उत्पीड़ित किया जा रहा था। कल रात मुझे आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। संगीता यादव के बयान का वीडियो भी जिले में वायरल हो गया है। संगीता यादव की शादी दो वर्ष पूर्व इंजीनियर दुर्गेश यादव से बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुवा कला में हुई थी। फिलहाल उन्हें जौनपुर में एक निजी अस्पताल में अब भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि वह 25 प्रतिशत जली अवस्था में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के तमाम नेता और उनके समर्थक अस्पताल पहुंच चुके हैं।