अटल जी के निधन के चलते सपा ने प्रदर्शन टाला
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ 20 अगस्त को प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन टाल दिया है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी के मुताबिक प्रदर्शन की नयी तारीख की घोषणा जल्द ही की जायेगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने सात दिनों के राजकीय शोक के मद्देनजर अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये थे। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से बढ़ती रेप की घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की सभी तहसीलों से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इस दौरान राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देने का भी निर्णय हुआ था। मगर अब पार्टी ने इस कार्यक्रम को टाल दिया है।