लखीमपुर की महिला से दुष्कर्म, मारा चाकू
सीतापुर। जिले के हरगांव क्षेत्र में पड़ोसी जिले लखीमपुर की एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ। दरअसल झाड़-फूंक कराकर घर लौट रही महिला को घर छोड़ने के बहाने पति के दोस्त ने ही रास्ते में दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर महिला को चाकू मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार लखीमपुर जिले के एक गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला खीरी थाने के रामपुर किला में झाड़-फूंक कराने गई थी। महिला के मुताबिक वहां से वह पैदल घर वापस जा रही थी। रास्ते उसके पति का दोस्त खीरी के नकहा गांव निवासी अलाउद्दीन मोटरसाइकिल से मिल गया और घर छोड़ने के बहाने उसे बाइक पर बैठा लिया। वह उसे घर न ले जाकर बहाने से हरगांव क्षेत्र की ककराही चैकी की तरफ ले आया तथा शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और फरार हो गया। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुुलिस आरोपी की तलाष कर रही है।