सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रतापगढ़ । पुलिस लाइन में तैनात प्रशिक्षक कांस्टेबल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जाता है कि स्नान घर में नहाते समय गिरने से उनकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार इब्राहिम गाँव जिला फतेहपुर के मूल निवासी बब्बू सिंह (31) प्रशिक्षण देते थे। जहाँ आज प्रशिक्षण देने के बाद वह स्नान घर में नहाने चले गए। वहीं स्नान घर में गिरने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।