विचाराधीन कैदी ने जेल में लगायी फांसी
भदोही। जिला जेल में शुक्रवार को एक विचाराधीन बंदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार जिले के औराई क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में गत तीन अगस्त को गिरफ्तार किये गये फिरोज हाशमी (22) ने जेल के शौचालय में लगी सरिया में गमछा बांध कर गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि हाशमी दोपहर करीब एक बजे शौचालय गया था। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर अन्य कैदियों को शंका हुई तो उन्होंने शौचालय में देखा तो हाशमी का शव फांसी से लटकता पाया। बंदी की मौत की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले में जेल प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जाएगी और लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। हाशमी के परिवार वालों को सूचना भेजी गई है।